RAJASTHAN

शिवानी के कटाक्ष से जागे नेता: ‘नेताजी तुम मौज करो…’ ने दिलाई गांव को राहत

ग्रामीणों के साथ शिवानी ने डोटासरा के सीकर स्थित ऑफिस में मुलाकात की।

सीकर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेताजी तुम मौज करो, हम तुम्हारे साथ हैं…—यह व्यंग्यात्मक वाक्य किसी नेता ने नहीं, बल्कि एक स्कूली छात्रा ने पानी में घुटनों तक भीगते हुए बोला और पूरे सिस्टम को आइना दिखा दिया। 9वीं कक्षा की छात्रा शिवानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और उसकी एक आवाज ने गांव की दशकों पुरानी जलभराव की समस्या को सरकार के दरवाजे तक पहुंचा दिया।

शिवानी सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गाड़ोदा गांव की रहने वाली है। बारिश के दिन जब वह स्कूल से लौट रही थी, तब ब्राह्मणों के मोहल्ले में भरे पानी से गुजरते हुए उसने नेताओं की कार्यप्रणाली पर करारा तंज कसा। उसने वीडियो में खराब जनरेटर, बिजली के ट्रांसफॉर्मर और जलजमाव को दिखाते हुए नेताओं के ‘विकास’ पर सवाल उठाए थे। वीडियो में शिवानी कहती है कि

नेताजी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं… अरे किस चीज का संघर्ष? नेता तो एसी में बैठे रहते हैं।

वह आगे कहती है कि विकास के नाम पर खटारा जनरेटर रखा है, जो न चलता है न हिलता है। और ये डीपी, पानी में डूबी है… नेताजी के भले, चाहे कोई मरे, चाहे कोई जिए! वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिवानी और गांव के लोगों को सीकर स्थित कार्यालय में बुलाया।

यहां उन्होंने शिवानी की सराहना करते हुए कहा कि बेटी शिवानी का धन्यवाद, जिसने यह समस्या उजागर की। हमें ऐसे ही बच्चों से उम्मीद है कि वे समाज की आवाज बनें।

डोटासरा ने तत्काल प्रभाव से पानी निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक कोटे से जनरेटर के लिए धन भी स्वीकृत किया और नाली निर्माण का आश्वासन भी दिया। गांव के लोग भी अब शिवानी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top