Haryana

झज्जर : सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

रास्ता खोलने के लिए ग्रामीणों को समझाते अधिकारी।

झज्जर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव मारौत के ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम लगाया। जाम लगाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजाराम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला। गांव के लोगों ने दो घंटे से अधिक समय तक मुख्य सड़क पर हंगामा किया। प्रशासन को चेतावनी दी कि सड़क नहीं बनी तो आंदोलन भी किया जा सकता है।

झज्जर जिले के गांव मारौत के ग्रामीणों ने सरपंच मांगेराम व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुनील पहलवान की अगुवाई में गांव की तरफ जाने वाली सड़क को बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जाम लगाया। पिछले दो साल से झज्जर दादरी रोड से गांव तक जाने वाली सड़क टूटी हुई है। गांव मारौत के सरपंच मांगे राम ने बताया कि गांव तक जाने का रास्ता पूरी तरह से टूटा हुआ है। सड़क में दो फुट तक गहरे गड्‌डे हो गए हैं जिसके कारण इस रास्ते से आने जाने वाले आम जन को काफी परेशानी होती है।

सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल जाने वाले छात्र छात्राओं के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुनील पहलवान ने बताया कि गांव से बाहर निकलने का यह मुख्य रास्ता है और इस सड़क से गुजरने वाले बच्चों को जान जोखिम में डाल कर निकलना पड़ता है। सड़क पर रोड़े निकले हुए हैं जो कि गाड़ी के टायर से उछलकर कई बार तो बच्चों को लग चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां से जाते समय कई बार तो बाइक पर जाते समय गिर कर घायल हो चुके हैं। गांव में 15 स्कूलों की बसें आती हैं, लेकिन सड़क खराब होने के कारण बस सवार बच्चों को परेशानी होती है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दो साल से प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन देने के अलावा कोई भी काम नहीं हुआ। बार बार चक्कर लगाते हैं और मंत्रियों से भी मिल चुके हैं समाधान शिविर में भी समस्या को उठा चुके हैं लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन मिला और दो साल में सड़क तक नहीं बनी है।

बीडीपीओ राजाराम ने जाम खुलवाने के बाद मेन रोड से गांव तक पैदल चलकर सड़क का जायजा लिया और उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है। वहीं अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सड़क को बना दिया जाएगा। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए अन्यथा आज तो सिर्फ दो घंटे तक रोड जाम किया, अगर सड़क नहीं बनी तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top