सांसद ने की प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की
सिरसा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय सांसद कुमारी सैलजा ने फरीदाबाद के ऐतिहासिक गांव अनंगपुर में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कार्रवाई रूकवाने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने के साथ पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत एवं पुनर्वास करने की मांग की है।
सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार काे अपना पत्र मीडिया काे जारी किया। उन्होंने कहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले के ऐतिहासिक अनंगपुर गांव में प्रशासन की ओर से तोडफ़ोड़ की जा रही है। सैलजा ने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की कि प्रशासन की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई से वहां निवास कर रहे सैकड़ों गरीब परिवार, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, बेहद संकट में हैं। इन्हें बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा जाना न केवल अमानवीय है, बल्कि संवैधानिक और मानवीय मूल्यों के भी खिलाफ है।
कुमारी सैलजा ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मांग की है कि अनंगपुर गांव में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाए और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत एवं पुनर्वास किया जाए। सैलजा ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री इस संवेदनशील मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करेंगे।
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की निंदा
सैलजा ने हरियाणवी सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में हुई फायरिंग की कड़े शब्दों में निंदा की। सैलजा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है और अपराधी सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। फाजिलपुरिया पर हुए हमले का तरीका ठीक वैसा ही है, जैसे तीन साल पहले मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया गया था। सांसद ने कहा है कि वीआईपी ही नहीं आम व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। सरकार को अपराध रोकने की दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
