
सोनीपत, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोहाना में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में संगठनात्मक
मजबूती और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों
के सम्मान और जिम्मेदारी बोध के इस अवसर ने कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा से भर दिया। भारतीय जनता पार्टी जिला गोहाना के नवनियुक्त पदाधिकारियों
की बैठक मंगलवार को सिंचाई विश्राम गृह में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष बिजेंद्र
मलिक ने सभी नवपदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत कर उन्हें पार्टी की विचारधारा
को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पद हमें हमारी जिम्मेदारी का
अहसास कराता है, संगठन ने हम पर विश्वास जताया है, अब हमारा कर्तव्य और बढ़ गया है।
हमें अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के संदेश को सशक्त रूप से पहुंचाना है। नवपदाधिकारियों ने संगठन और जिला अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त
करते हुए निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता से कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में ओलंपियन
योगेश्वर दत्त, महामंत्री महेन्द्र चिड़ाना व जितेन्द्र शर्मा, डॉ. रमेश कश्यप, बलराम
कौशिक, शेर सिंह बेड़वाल, प्रवीण कश्यप, जगबीर जैन, राजेश भावड़, डॉ. राममेहर राठी,
संजय दहिया, इंद्रपाल, जसबीर बाल्मीकि, जयप्रकाश शर्मा, सोनिया सैन, प्रसन्नी मलिक,
नरेश देवी, कमलेश सैनी, प्रदीप, सोनू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक प्रेरणादायक
माहौल में सम्पन्न हुई और सभी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
