
पानीपत, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव निंबरी में बदमाशों ने दुकान पर बैठे एक युवक पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। बदमाशों ने उधार में सामान देने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने बदमाशों की वीडियो बना ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए बलिंद्र ने बताया कि वह गांव निंबरी का रहने वाला है। उसकी गांव में घर के बाहर ही परचून की दुकान है। 14 जुलाई की शाम को वह किसी काम से गया था। उसकी गैर मौजूदगी में उसका 18 वर्षीय बेट रजत बैठा था। शाम को के समय दुकान पर गांव का रहने वाला विकास उर्फ विक्का आया। जिसने उधार में कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, चिप्स व अन्य सामान मांगा। रजत ने उधार देने से मना कर दिया। उसने कहा कि जब उसके पिता होंगे दुकान पर, वह तब उधार ले ले। वो किसी को भी उधार में सामान नहीं देगा।
ये बात सुनने के बाद वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो कारों में सवार होकर वहां पहुंचा। जिन्होंने रजत को पैसे देने के बहाने दुकान से बाहर गली में बुलाया। बाहर आते ही उन्होंने फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार होते वक्त भी उन्होंने एक फायर किया। बलिंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
