CRIME

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

गिरफ्तार अभियुक्त
मौके पर मौजूद पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । टूण्डला थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने सोमवार देर रात 25 हजार के इनामी बदमाश काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके दोनों पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाश हत्या के मामले में वांछित चल रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार काे बताया कि 11 जुलाई को थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत बड़ा चौराहा डाक घर वाली गली शिवपुरी में एक निर्माणाधीन दुकान की छत पर एक शव मिला था। उसकी गला कसकर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान मोहित के रूप में हुई। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी की उसका बेटा मोहित 10 जुलाई की रात 8 बजे घर से भाई के पास जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद उसका शव मिला है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लगभग 50 सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद अभियुक्त दीपक पुत्र सूरज थाना एत्मादपुर का नाम प्रकाश में आया था। आराेपित पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घाेषित किया था।

एएसपी नगर ने बताया कि बीती रात काे थाना टूण्डला प्रभारी अंजीश कुमार व एसओजी प्रभारी अमित तोमर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त दीपक छितरई मोहम्मदाबाद रोड पर छिपे हुए हैं। इस बीच पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग लगाई। इस बीच एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने काे कहा ताे वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ गाेली चलायी, जिसमें वह घायल हाे गया। घायल अवस्था में पकड़ा गया हत्याराेपी इनामी दीपक निकला। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दाे खोखा कारतूस 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।

——————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top