West Bengal

भांगड़ में तृणमूल नेता रज्जाक खां हत्याकांड में पकड़ा गया एक अन्य आरोपित

रज्जाक खां हत्या मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

कोलकाता, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खां की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपित को सोमवार रात हसनाबाद के सदरपुर इलाके से हिरासत में लिया। व्यक्ति का नाम रफीकुल खान है, जो दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत चकमरिचा गांव का निवासी है। इस तरह इस मामले में कुल आरोपितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इससे पहले, रविवार को पुलिस ने इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता मोफज्जल मोल्ला को भी गिरफ्तार किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रफीकुल इस हत्याकांड की साजिश में शुरू से शामिल था। बताया जा रहा है कि घटना से करीब 15 दिन पहले ही रज्जाक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन वह योजना असफल हो गई। दोबारा साजिश रची गई और सुनसान जगह पर रज्जाक की हत्या की गई।

उल्लेखनीय है कि घटना के बाद से ही कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला इस हत्या के पीछे इंडियन सेक्युलर फ्रंट का हाथ होने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, सोमवार को गिरफ्तार हुए एक अन्य आरोपित अज़हरुद्दीन मोल्ला पहले आईएसएफ से जुड़ा था, लेकिन बाद में शौकत मोल्ला के माध्यम से तृणमूल में शामिल हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी आरोपितों की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top