Uttar Pradesh

गंगा का जलस्तर बढ़ा, अब तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से हो रही वृद्धि

गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर।

– तटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण सतर्क, प्रशासन की निगाह

मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास गंगा का जलस्तर 74.08 मीटर रिकार्ड किया गया, जो खतरे के निशान 77.724 मीटर से 3.644 मीटर नीचे है। बीते 24 घंटे में जलस्तर में कुल 73 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।

सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जलस्तर 4 सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा था, जबकि शाम 4 बजे के बाद यह दर घटकर 2 सेमी प्रति घंटा हो गई। शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर 73.570 मीटर मापा गया था। ताज़ा जानकारी के अनुसार अब यह वृद्धि दर लगभग 3.041 सेमी प्रति घंटे है।

जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए तटवर्ती गांवों के लोगों को सतर्क कर दिया है। चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर और खतरे का बिंदु 77.724 मीटर निर्धारित है। यदि गंगा का जलस्तर इसी गति से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top