Uttrakhand

खूले में कूड़ा फेंकने वालों पर होगी एफआईआर

चोरी छिपे कूड़ा फेंकने

हल्द्वानी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सड़कों के किनारे और नदी-नालों में चोरी छिपे कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त रुख अपनाने जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ निगम कानूनी कार्रवाई करेगा। जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

कई प्रत्यक्षदर्शियों का तो यहां तक कहना है कि शहर तो छोड़िए कई लोग तो हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने के बीच पड़ने वाले हाइवे जिसके दोनों ओर जंगल है, वहां तक सुुबह से दोपहर तक कूडा फेकते दिख जाते हैं।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निगम ने शहर के सभी वाडों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को सुविधा दी है। हर वार्ड में घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा एकत्र करने के लिए वाहन चलाए जा रहे हैं। निगम समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चला रहा है। इसके बाद भी कई लोग चोरी-छिपे नहरों, नालों और सड़कों के किनारे कूड़ा फेंक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शहर के कई क्षेत्रों से इस तरह की शिकायतें नगर निगम को मिली हैं। जिन जगहों से शिकायतें आ रहा हैं, वहां कूड़ा फेंकने वालों को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे की पकड़ में आने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह का कहना है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने को अपनी आदतों को सुधार लें और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए आने वाले वाहनों में हो कूड़ा डालें।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top