Sports

वेस्टइंडीज ने रचा शर्मनाक इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बनाया दूसरा सबसे कम स्कोर

आउट होने के बाद पवेलियन लौटते ब्रैंडन किंग

जमैका, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबीना पार्क, जमैका में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज मात्र 27 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है।

इससे पहले, टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर न्यूज़ीलैंड के नाम है, जिसने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 26 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज की पारी 14.3 ओवर में ही सिमट गई। जस्टिन ग्रेव्स 24 गेंदों में 11 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 204 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए यह मैच 176 रनों से जीत लिया।

टेस्ट क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर (टॉप 5):

1. न्यूज़ीलैंड – 26 रन बनाम इंग्लैंड, 1955

2. वेस्टइंडीज – 27 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025

3. दक्षिण अफ्रीका – 30 रन बनाम इंग्लैंड, 1896

4. दक्षिण अफ्रीका – 30 रन बनाम इंग्लैंड, 1924

5. दक्षिण अफ्रीका – 35 रन बनाम इंग्लैंड, 1899

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top