WORLD

सीरियाई विदेश मंत्री ने आईडीएफ हमलों पर दी परोक्ष प्रतिक्रिया, कहा- बाहरी हस्तक्षेप अनुचित

सीरिया के आंतरिक मामलों में किसी को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं: असद अल-शिबानी

ब्रुसेल्स, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीरिया के विदेश मंत्री असद अल-शिबानी ने दक्षिणी सीरिया में इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) द्वारा किए गए टैंक हमलों पर परोक्ष रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “किसी को भी सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है।”

यह टिप्पणी उन्होंने सऊदी समाचार चैनल अल-हदथ से बातचीत के दौरान की, जब वे बीते दिनों बेदुइन जनजातियों और ड्रूज़ लड़ाकों के बीच हुई हिंसक झड़पों पर बोल रहे थे। यहीं पर इजराइल ने आज टैंकों पर हमला किया था।

विदेश मंत्री शिबानी ने आगे कहा, “हथियार उठाना सिर्फ राज्य की जिम्मेदारी है, किसी और की नहीं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि सीरिया धीरे-धीरे फिर से अरब जगत और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी स्वाभाविक स्थिति में लौट रहा है।

असद अल-शिबानी फिलहाल ब्रुसेल्स में हैं, जहां वे यूरोपीय संघ के अधिकारियों से कई अहम बैठकें कर रहे हैं। संयोग से, इज़राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार भी वहीं मौजूद हैं, हालांकि दोनों नेताओं के बीच किसी सीधी मुलाकात की योजना नहीं है। गिदोन सार के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कोई व्यक्तिगत बैठक निर्धारित नहीं है।

गौरतलब है कि बीते दिनों सीरिया के स्वैदा प्रांत में ड्रूज मिलिशिया और सुन्नी बेदुइन जनजातियों के बीच हुई झड़पों में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है। सीरिया सरकार ने वहां सुरक्षा बल भेजे, वहीं इज़राइल ने रविवार को सीरियाई टैंकों को निशाना बनाकर हमला किया। वहीं, इजराइल ने अभी तक इस कार्रवाई पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top