Jharkhand

प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर रिम्स में दिवंगत डॉ सौरभ शर्मा की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर्स गण

रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रिम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओर से प्लास्टिक सर्जरी दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को दिवंगत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सौरभ शर्मा की स्मृति में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर विभागीय क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ शैक्षणिक और स्मृति आधारित प्रस्तुतियां भी हुईं। इसमें रिम्स के जनरल सर्जरी और ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।

डॉ सौरभ शर्मा रिम्स के ही छात्र रहे थे और बाद में प्लास्टिक सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। फरवरी 2023 में एक सड़क दुर्घटना में उनका आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी स्मृति में आयोजित इस आयोजन में उनकी पत्नी डॉ खुशबू शर्मा, पुत्र और भाई शरद शर्मा भी मौजूद रहे। जिन्होंने आयोजन में भावनात्मक सहभागिता के साथ सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन विभाग के अध्यक्ष डॉ डीके सिन्हा की ओर से धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने डॉ सौरभ शर्मा के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रांची शहर के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अनंत सिन्हा, डॉ अरविंद प्रकाश, डॉ प्रिंस गुप्ता और डॉ विक्रांत रंजन ने भी इस मौके पर प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में अपने कार्यों की प्रस्तुतियां दीं। डॉक्टरों ने अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में प्लास्टिक सर्जरी विभाग की यूनिट हेड डॉ प्रियंका केरकेट्टा और विभाग के जूनियर डॉक्टर्स डॉ राजीव कुमार राज, डॉ अरुणव, डॉ विवेक, डॉ हर्षिता, डॉ अभिराज और डॉ निशांत समेत अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top