
प्रयागराज, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की संस्तुति पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी को कर्नाटक हाईकोर्ट और जस्टिस विवेक चौधरी व जस्टिस ओमप्रकाश शुक्ल को दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस आशय की अधिसूचना सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय से जारी की गई। इन चार न्यायाधीशों के स्थानांतरित होने से 160 न्यायाधीशों वाले इस हाईकोर्ट में जजों की संख्या आधे से कम यानि 79 हो जाएगी।
ज्ञात हो कि, सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की कोलेजियम ने मई के अंतिम सप्ताह में उक्त सभी जजों के ट्रांसफर की संस्तुति कर सरकार को भेजा था।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
