Jharkhand

आरबीआई का जीवन खेल विषय पर परिचर्चा का आयोजन

परिचर्चा में शामिल अतिथिगण

रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय रिज़र्व बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में सोमवार को एक स्मरणीय साहित्यिक संध्या के तहत जीवन खेल विषय पर परिचर्चा एवं काव्य-पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पुस्तक जीवन खेल पर केंद्रित परिचर्चा रही। कार्यक्रम में साहित्यिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों में मदन कश्यप, प्रमोद कुमार झा, मो अनवर शमीम, राकेश रेणु, अंशु चौधरी और अभिनंदन ने पुस्तक की अंतर्वस्तु, दर्शन और प्रस्तुत शैली पर अपने सुचिंतित विचार साझा किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय रिज़र्व बैंक,रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि साहित्यिक गतिविधियां न केवल बौद्धिक जागरूकता को बढ़ाती हैं, बल्कि व्यक्ति को आत्मचिंतन और आत्मबोध की ओर भी प्रेरित करती हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि जब कोई पुस्तक केवल शब्दों का संग्रह न होकर जीवन के अनुभवों, संघर्षों और चिंतन का जीवंत दस्तावेज़ बन जाती है, तब उस पर चर्चा करना एक गहन बौद्धिक यात्रा बन जाती है। जीवन खेल ऐसी ही एक पुस्तक है, जो जीवन की जटिलताओं को सहज दृष्टिकोण से समझने का अवसर देती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top