Uttrakhand

बारिश से प्रदेश में 30 सड़क मार्ग बंद, मुश्किल में ग्रामीण

देहरादून, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की आज कुल 76 मार्ग अवरूद्ध हुए और 25 मार्ग कल से अवरूद्ध थे अर्थात कुल 101 अवरूद्ध मार्गो में से आज अपराह्न 5.00 बजे तक 71 मार्गो को खोल दिया गया है। शेष 30 मार्ग अवरूद्ध है, जिसमें से 01 राज्य मार्ग, 04 मुख्य जिला मार्ग, 01 अन्य जिला मार्ग व 24 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के मार्गों को सुलभ यातायात के लिए उपलब्ध रखे जाने के लिए कुल 514 मशीनें विभिन्न महत्वपूर्ण एवं मार्ग बन्द होने के सम्भावित स्थानों पर तैनात की गई हैं।

अधिशासी अभियन्ताओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देष मुख्यालय से जारी किये गये हैं तथा आनलाइन माध्यम से भी लगातार समीक्षा की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top