
रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के कांग्रेस सांसद, मंत्री और विधायक सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी एवं संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की।
इस दौरान पार्टी के मंत्री और सांसद एवं विधायकों ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की पूरी जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दी।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी के राजू प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो भी मौजूद रहे।
मुलाकात के दौरान हुई बैठक के क्रम में खड़गे ने संगठन सृजन के तहत चलाए जा रहे अभियान की पूरी जानकारी के राजू और केशव महतो कमलेश से ली।
मौके पर के राजू ने बताया कि झारखंड में संगठन सृजन का काम व्यापक स्तर पर चलाए जा रहा है जो अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर तक समितियों का गठन कर लिया गया है। प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारीयों के बीच प्रमाण पत्र बांटने की प्रक्रिया भी जारी है। संगठन को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए आगे की प्रक्रिया जारी है। संगठन को मजबूत करने की दिशा में विभिन्न स्तरों पर संवाद का आयोजन लगातार जिला और राज्य स्तर पर किया गया।
पेसा कानून की नियमावली के लिए सुझाव लिया
के राजू ने बताया कि पार्टी की ओर से चलाए गए राष्ट्रव्यापी संविधान बचाओ रैली का आयोजन झारखंड में सभी जिलों में किया गया। उन्होंने बताया कि झारखंड में पेसा कानून के लिए नियमावली बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने स्तर से कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायक, सामाजिक संगठनों सहित समाज के विभिन्न पेशेवर लोगों से सुझाव आमंत्रित किया था। साथ ही इसे लेकर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था। इस पर विचार करके सभी सुझावों को संकलित कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा जाएगा। राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति आयोग के गठन की भी घोषणा कर दी गई है जो आनेवाले दिनों में आकार लेगी।
इस अवसर पर सभी मंत्रियों ने विभागवार अपने-अपने विभागों के जनहित के कार्यो और आगामी योजनाओं की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दिया। इसी क्रम में पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों और महागठबंधन की ओर से संयुक्त रूप से जारी चुनावी घोषणा पत्र पर भी चर्चा करते हुए उस दिशा में झारखंड सरकार की कार्रवाई की जानकारी दी गई।
बैठक में खड़गे और राहुल गांधी ने संगठन के लिए किए गए कार्यों एवं कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष को प्रोत्साहित किया।
वंचित तत्व को उनका अधिकार दिलाने के लिए करें संघर्ष : खडगे
बैठक में खड़गे ने कहा कि हमें समाज के वंचित तत्व को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहना है। कांग्रेस को एसटी, एससी और ओबीसी के लिए प्राथमिकता के आधार पर सांगठनिक रूप से काम करना है। सभी को सामूहिक जिम्मेवारी लेते हुए समाज के इन वर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हर स्तर पर जिला प्रखंड और पंचायत स्तर तक काम करना होगा।
वहीं राहुल गांधी ने सभी से मिलजुल कर जनहित को सर्वोपरि रखकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनता और कार्यकर्ता सर्वप्रथम है। सरकार और संगठन की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना अगर कार्यकर्ताओं का दायित्व है तो उन्हें मजबूती प्रदान करना भी सरकार और संगठन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को विधायकों के साथ आपसी सामंजस्य बैठाकर प्राथमिकता के साथ जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतरना है। संगठन और सरकार की गतिविधियों को आम लोगों तक पहुंचने की एक महत्वपूर्ण कड़ी हमारे कार्यकर्ता ही हैं, इस कड़ी को मजबूत रखना हमारा दायित्व है।
बैठक में सांसद सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप डॉ बेला प्रसाद, प्रणव झा, मंत्री राधा कृष्ण किशोर, दीपिका पांडे सिंह, डॉक्टर इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, अनूप सिंह सुरेश बैठा, रामचंद्र सिंह, सोनाराम सिंकू, भूषण बारा, नमन विक्सल कोनगाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
