Sports

आर्मी पब्लिक स्कूल रत्नुचक ने इंटर एपीएस बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी की

बैडमिंटन मेच का एक दरशय्

जम्मू, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । 9 से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित इंटर एपीएस क्लस्टर प् बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी एपीएस रत्नुचक ने की। इस आयोजन में लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेल भावना का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन हुआ जिसमें एकल और मिश्रित युगल मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

पाँच दिनों के दौरान क्लस्टर प् के आठ आर्मी पब्लिक स्कूलों के युवा एथलीटों ने असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और सौहार्द का प्रदर्शन किया जो खेल की सच्ची भावना को दर्शाता है। यह चैंपियनशिप न केवल एथलेटिक उत्कृष्टता के लिए एक मंच के रूप में बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और लचीलेपन के उत्सव के रूप में भी कार्य करती है।

समापन समारोह में एपीएस रत्नुचक के कार्यालय अध्यक्ष उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागियों के समर्पण की सराहना की और उन्हें कोर्ट के अंदर और बाहर उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। चैंपियनशिप में कई रोमांचक मुकाबले हुए जिनमें बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया और साथी प्रतियोगियों को प्रेरित किया।

इंटर एपीएस बैडमिंटन चैंपियनशिप ट्रॉफी एपीएस कालूचक ने जीती और उपविजेता ट्रॉफी एपीएस सांबा ने जीती। यह चैंपियनशिप छात्रों में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह का प्रमाण थी।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top