Uttrakhand

गढ़ी कैंट में भर्ती रैली शुरू, 19 जुलाई तक चलेगा

127 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) ईको गढ़वाल राइफल्स की ओर से आयोजित भर्ती रैली।

देहरादून, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट में सोमवार को 127 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) ईको गढ़वाल राइफल्स की ओर से आयोजित भर्ती रैली का शुभारंभ हुआ। यह भर्ती रैली 14 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगी। पहले दिन ही रैली में उम्मीदवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) देहरादून लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन कुल 160 भूतपूर्व सैनिक दस्तावेज़ सत्यापन के उपस्थित हुए। इनमें से 5 उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग सफलतापूर्वक की गई, जबकि शेष 155 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया।

इस रैली का उद्देश्य योग्य भूतपूर्व सैनिकों की टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती कर राष्ट्रीय रक्षा तैयारियों को और सशक्त बनाना है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड से 49 सैनिक (जनरल ड्यूटी) तथा देशभर से 13 ट्रेड्समैन की भर्ती की जा रही है।

भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अनुशासन, शारीरिक क्षमता और परिचालन तत्परता को प्राथमिकता दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top