कीव, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के बीच सोमवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें रूस के आक्रमण से निपटने के लिए सैन्य सहयोग, ड्रोन निर्माण और संभावित युद्धविराम पर चर्चा हुई।
यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि बैठक में रूस द्वारा नागरिकों और बुनियादी ढांचे पर किए जा रहे भीषण हमलों, यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने, मौजूदा मोर्चे की स्थिति और सैनिकों की जरूरतों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी हथियारों की खरीद, विशेष रूप से वायु रक्षा प्रणालियों को खरीदने की यूक्रेन की तत्परता की पुष्टि की। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से ड्रोन निर्माण, अमेरिका द्वारा सीधे यूक्रेनी यूएवी (मानवरहित हवाई वाहन) खरीदने की संभावनाओं और यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग के तहत हथियार खरीद पर भी चर्चा की।
बैठक में युद्धविराम की संभावनाओं, रूस पर दबाव बढ़ाने की रणनीतियों और न्यायसंगत तथा स्थायी शांति की दिशा में संयुक्त प्रयासों को भी प्राथमिकता दी गई। इसके अतिरिक्त रूस पर प्रतिबंधों को लेकर भी विशेष चर्चा हुई, जिसमें अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम और रिचर्ड ब्लूमेंथल की ओर से लाया गया द्विदलीय विधेयक प्रमुख रूप से शामिल रहा, जिसे अब तक 80 से अधिक सीनेटरों का समर्थन मिल चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
