
गुना, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले भर में बारिश का दौर जारी बना हुआ है। रविवार को भी शहर सहित अंचल भर में रुक-रुककर बारिश होती रही। इसी दौरान बमौरी क्षेत्र में डोंगरी गांव का एक पुराना तालाब फूट गया। करीब 80 बीघा में बने पुराने तालाब की 30 फीट लंबी पार टूट ही। इससे आसपास के क्षेत्रों में पानी भरने के साथ ही खेत जलमग्न हो गए। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं लगातार बारिश से नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं। भौंरा नदी के उफान पर आने से गुना का फतेहगढ़ और राजस्थान से संपर्क टूट गया है। इसके साथ ही जिले में कई अन्य पुल-पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है। लोग खतरनाक तरीके से इसे पार करने में लगे हुए है।
सड़क के ऊपर बह रहा पानी
बमौरी में भौंरा नदी उफान पर बह रही है। इसके कारण बमौरी, फतेहगढ़ और राजस्थान से जोडऩे वाली सडक़ के ऊपर पानी बहने लगा है। इसके कारण इस मार्ग पर आवागमन बाधित बना हुआ है। इसके कारण शहर का फतेहगढ़ और राजस्थान से संपर्क कट गया है। वाहन चालक खतरनाक तरीके से सडक़ पार कर रहे है, वही झागर में भी नदी उफान पर बह रही है तो मगरोड़ा नदी का बहाव भी तेज बना हुआ है। इसी क्रम में ग्रामीण अंचल में कई जगह से पानी भरने की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं। इसके साथ ही लगातार बारिश से सिरसी क्षेत्र में आम खो झरने में जलप्रवाह बढ़ गया। मंदिर के पीछे स्थित झरने से 30 फीट ऊंचाई से पानी गिरने लगा। इसी तरह केदारनाथ धाम पर भी झरना फूट पड़ा और 50 फीट ऊंचाई से लगातार पानी गिरता रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
