
जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक टाटा पावर की सहायक इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने सोमवार को जयपुर में ‘घर-घर सोलर’ अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इसका उद्देश्य राजस्थान में आवासीय क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहन देना है, जिससे लोग सस्ती, टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता वाली सौर ऊर्जा को अपने घरों में आसानी से अपना सकें।
टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने साेमवार काे जयपुर में ‘घर घर सोलर, टाटा पावर के संग’ सोलर रूफटॉप पहल का अनावरण किया। इस अभियान के तहत टाटा पावर किफायती मासिक किश्तों में रूफटॉप सोलर सिस्टम उपलब्ध करा रही है। शुरुआती योजना के अनुसार 2 किलोवाट की प्रणाली 7,499 रुपये के अग्रिम भुगतान और 2,449 रुपये की मासिक किश्तों पर तथा 3 किलोवाट की प्रणाली 9,999 रुपये अग्रिम भुगतान और 3,209 रुपये मासिक किश्तों पर उपलब्ध है। बड़े सिस्टम जैसे 5 किलोवाट और 10 किलोवाट के लिए भी आसान भुगतान विकल्प दिए गए हैं।
कंपनी की ओर से ग्राहकों को एक वर्ष का मुफ्त सोलर बीमा कवरेज भी दिया जा रहा है, जिससे उन्हें किसी भी संभावित जोखिम के बिना सौर ऊर्जा को अपनाने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही टाटा पावर की ओर से विशेष वित्तीय योजनाएं तैयार की गई हैं, जो सौर ऊर्जा को और अधिक सुलभ बनाती हैं।
सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत ग्राहकों को 3 किलोवाट तक की सौर प्रणाली पर कुल 78 हजार रुपये तक की केंद्रीय सब्सिडी भी प्राप्त हो सकती है। इस योजना के तहत पहले 2 किलोवाट तक 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट और अगले 1 किलोवाट के लिए 18 हजार रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाती है।
राजस्थान में टाटा पावर अब तक 7,600 से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर चुकी है, जिनकी संयुक्त क्षमता 180 मेगावाट है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025–26 में राज्य में 125 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता स्थापित करना है। इसके लिए टाटा पावर ने राज्य में 39 चैनल पार्टनर्स का सशक्त नेटवर्क खड़ा किया है, जो स्थापना, बिक्री, सेवा और ग्राहकों को परामर्श देने का कार्य करते हैं।
टाटा पावर के चैनल पार्टनर्स द्वारा ग्राहकों को सौर मॉड्यूल पर 25 वर्ष की वारंटी, आसान फाइनेंसिंग, जीवनभर सेवा और बीमा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। पूरे भारत में कंपनी के 400 से अधिक शहरों में 600 से अधिक चैनल पार्टनर्स सक्रिय हैं।
बदलती जीवनशैली की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दो विशेष समाधान भी पेश किए हैं ‘माईसाइन’, एक कॉम्पैक्ट सौर+बैटरी बैकअप प्रणाली, जो निर्बाध बिजली सुनिश्चित करती है, और ‘सोलर डिजाइन स्पेसेज़’, जिसमें 25 सुंदर और कार्यात्मक रूफटॉप डिज़ाइनों की रेंज उपलब्ध है। पिछले एक दशक से भारत की नंबर 1 रूफटॉप सोलर कंपनी बनी हुई TPREL अब तक 3.4 गीगावाट क्षमता के 2 लाख से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर चुकी है।
राज्य में सौर ऊर्जा को और व्यापक रूप से अपनाने के लिए कंपनी ने राजस्थान की तीन प्रमुख बिजली वितरण कंपनियों जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL), और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत प्रारंभ में जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर जैसे शहरों में अभियान को केंद्रित किया जाएगा, जिसे बाद में पूरे राज्य में विस्तार दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
