नैनीताल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन प्रभाग नैनीताल द्वारा झील संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन की दिशा में आगामी 15 से 31 जुलाई तक ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हमारी झीलें-हमारी विरासत’ थीम पर आधारित पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान जनपद के अन्तर्गत आने वाली नौ प्रमुख झीलों-नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, हरीशताल, खुर्पाताल, सरिताताल, कमलताल व गरुड़तालकृके जलागम क्षेत्रों एवं आस-पास वृहद पौधरोपण किया जाएगा।
प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि ये झीलें न केवल जिले के पारिस्थितिक तंत्र की रीढ़ हैं, बल्कि वन्यजीवों व प्रवासी पक्षियों के लिए भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण आश्रय स्थल हैं। इन क्षेत्रों में प्रतिवर्ष देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, जिससे इनका सतत संरक्षण आवश्यक हो जाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक झील के निकट 300 पौधे रोपित किए जाएंगे। इन पौधों में स्थानीय प्रजातियों के साथ वन्यजीवों के आहार के लिए उपयुक्त व फलदार पौधों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाएगा ताकि समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता से पौधरोपण को जनअभियान का रूप दिया जा सके।
इस क्रम में नगर पालिका क्षेत्र नैनीताल, भवाली, बढ़ोन, मनोरा आदि वन क्षेत्रों के वन क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पौधरोपण के आयोजन कर प्रजातिवार विवरण, फोटोग्राफ, वीडियो व जीपीएस लोकेशन सहित रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रभागीय कार्यालय को प्रेषित करें। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक सतत प्रकिया के रूप में भविष्य में भी जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
