Madhya Pradesh

राजगढ़ः वाहन किराए पर लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार, ढ़ाई करोड़ के वाहन जब्त

धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार, ढ़ाई करोड़ के वाहन जब्त

राजगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर, सीहोर, विदिशा, शाजपुर, राजगढ़ सहित अन्य जिलों से किराए पर वाहन लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 19 कीमती कार व 9 ट्रेक्टर जब्त किए है, जिनकी कुल कीमत ढ़ाई करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है और भी अन्य खुलासा होने की संभावना बताई गई है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने सोमवार को नरसिंहगढ़ थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 4 जून को सूरजपोल नरसिंहगढ़ निवासी कपिल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल ने शिकायत दर्ज की, शैलेन्द्रसिंह राजपूत निवासी सिंदोड़ा नजीराबाद ने उसकी कार क्रमांक एमपी 04 सीडब्ल्यू 3709 व उसके दोस्त चेतन गुर्जर की बलेनो कार क्रमांक एमपी 04 ईसी 5664 किसी कंपनी में किराए पर लगाने के नाम पर ली थी, जिसके बाद उसने न तो पैसे दिए और न ही कार बापिस दी। इसी प्रकार विनोद कुशवाहा, आशीष नेहरा के साथ भी ऐसा ही हुआ।

पुलिस ने अलग-अलग मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान एएसपी केएल.बंजारे,एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी के मार्गदर्शन में गठित टीम ने शैलेन्द्रसिंह राजपूत(27) साल निवासी सिंदोड़ा थाना नजीराबाद और आदिल ताई निवासी नरसिंहगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर कीमती 19 कार व 9 ट्रेक्टर जब्त किए, जिनकी कुल कीमत ढ़ाई करोड़ रुपए है। मामले में खुलासा हुआ कि शैलेन्द्रसिंह राजपूत अपने साथियों के साथ मिलकर एक सिंडीकेट चलाता था, जिसने प्रदेश के कई जिलों में जाल फैला रखा था, शैलेन्द्रसिंह अपनी लग्सरी लाइफस्टाइल के प्रभाव से लोगों से वाहनों को किसी कंपनी में किराए पर लगाने और उसके एवज में प्रतिमाह मोटी रकम दिलाने का वादा करता था। बाद में वाहनों को गिरवी रखकर आर्थिक लाभ कमाता था। पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है आगे भी अन्य खुलासा होने की संभावना बताई गई है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवराजसिंह चैहान, एसआई अभयसिंह, प्रवीण जाट, एएसआई अनिल सिसोदिया, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रआर.केशवसिंह, दीपक यादव, सुरेन्द्रसिंह, आर.सुनील, धर्मेन्द्र, जगन यादव, पवन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top