Madhya Pradesh

म्ंदसौर : विद्यार्थियों को जर्जर और खस्ताहाल भवन में न बिठाए, नहीं तो होगी कार्रवाई

विद्यार्थियों को जर्जर और खस्ताहाल भवन में न बिठाए, बिठाने पर होगी कार्यवाही

म्ंदसौर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष हमेशा 24 घंटे एक्टिव रहे। वषार्काल एवं बाढ को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 118 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07422- 235113 है, कार्यालय में यह 24 घण्टे चालु रहेगा। अतिवृष्टि एवं बाढ़ के समय आम नागरिक बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 07422-235113 पर सम्पर्क करें। सभी अधिकारी बाढ़ से बचाव हेतु अपनी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें।

जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को जर्जर एवं खस्ताहाल भवन/ कक्ष में न बिठाए, अगर इस तरह के भवन है तो उनको मरम्मत करवाए। इस संबंध में सभी प्राचार्य को निर्देशित करें। निर्देश के पश्चात भी अगर विद्यार्थियों को जर्जर भवनों में बिठाया गया तो सख्त कार्यवाही होगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, जिलाधिकारी मौजूद थे।

सभी नगर परिषद इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखे की निराश्रित मवेशी सड़कों पर न बैठे। निराश्रित मवेशी को गौशालाओं में छुड़वाने का इंतजाम करें। निराश्रित मवेशियों के मालिकों पर जुमार्ना लगाए, जुमार्ने के पश्चात भी अगर नहीं मानते है तो उचित कार्यवाही करें। महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी सीडीपीओ कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें तथा उनको एनआरसी में भर्ती करवाये। सभी बीएमओ इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखे की कुपोषित बच्चों को 15 दिन तक भर्ती रखे, बच्चों के पूरी तरह से स्वस्थ होने की बाद ही छुट्टी करें।

सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभाग सड़कों पर साइनेज लगवाए। अगर कहीं पर सड़क का काम चल रहा है वहां पर डिवाइडर और फ्लेक्स लगाए। जिससे लोग अलर्ट रहे और किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। निर्माण विभाग अपने-अपने निर्माण कार्यों का रिव्यू करें। सभी विभाग प्रमुख वित्तीय वर्ष के लक्ष्य सभी बैंकों को बैंक वाइस भेजें। इसके साथ ही बैठक के दौरान मलेरिया और डेंगू से बचाव, दस्तक अभियान के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समीक्षा की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top