HimachalPradesh

शमलाटी मझगाँव स्कूल की छात्रा आँचल का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन

शमलाटी मझगाँव स्कूल की छात्रा आँचल का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन

नाहन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के शिक्षा खंड सराहां के तहत आने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगाँव की छात्रा आँचल का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। आँचल ने हाल ही में नवोदय विद्यालय परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करके अपने विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता एवं गांव का नाम भी रोशन किया है।

विद्यालय के मुख्य शिक्षक संजय अत्री ने बताया कि आँचल ने इस से पहले भी इसी वर्ष विद्यालय की ओर से नेशनल मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। केंद्र सरकार की नेशनल मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप के तहत एक हजार रुपए प्रति माह तथा वर्ष के 12000 रुपए मिलते हैं। अब आँचल नवोदय विद्यालय नाहन से नौंवीं कक्षा में अध्ययन करेगी। विद्यालय के मुख्य शिक्षक संजय अत्री ने बताया कि आँचल एक होनहार छात्रा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top