हल्द्वानी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की युवा प्रतिभा स्वस्तिका जोशी को उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। हल्द्वानी की इस प्रतिभाशाली नर्तकी को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से मिली राष्ट्रीय छात्रवृत्ति और राष्ट्रीय आदियोगी नटराज रत्न सम्मान से नवाजा गया है।
इस अवसर पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने स्वस्तिका जोशी को उनके निवास स्थान मुखानी पर पहुंचकर आशीर्वाद दिया और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्तिका जैसी प्रतिभाओं से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।
स्वस्तिका ने मात्र 6 वर्ष की उम्र में अपने गुरु शुभम् खोवाल से भरतनाट्यम की शिक्षा शुरू की। 11 वर्ष की छोटी उम्र में ही उन्होंने दिल्ली, आगरा, शिमला, उज्जैन, गाजियाबाद, इलाहाबाद, लखनऊ, बनारस, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, हरिद्वार आदि शहरों में अपनी एकल नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया है।
वह वर्तमान में हल्द्वानी के सेंट थेरेसा स्कूल में कक्षा सात की छात्रा हैं। उनके नृत्य कौशल और समर्पण को उत्तराखंड शासन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान, कुमाऊं श्रेष्ठ सम्मान, शशि कला प्रवीण सम्मान, पं. बनारसी दास स्मृति पुरस्कार शामिल हैं।
स्वस्तिका की इस सफलता ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय मंचों पर भी उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है, और वह आगामी दिनों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
