HimachalPradesh

स्मार्ट मीटर और टूटी-फूटी सड़कों काे लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन

नाहन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब में किसानों और ग्रामीणों का गुस्सा अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। स्मार्ट मीटर और टूटी-फूटी सड़कों की दोहरी मार झेल रहे किसानों ने आज तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक चेतावनी भरा ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गय, तो अब धरना प्रदर्शन और सड़क जाम के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

किसानों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली के बिल तीन गुना तक बढ़ गए हैं। बोरवेल से सिंचाई करने वाले किसानों को अब हर महीने हजारों रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, जो उनकी फसल की लागत से भी ज्यादा है। उन्होंने चेताया कि यदि ये मीटर नहीं हटाए गए, तो पूरे क्षेत्र में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

गुरमीत सिंह किसान नेता ने बतायाकि ग्रामीण इलाकों की सड़कों का हाल भी बेहाल है। किसान संगठनों का कहना है कि आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है। फसल, राशन, दूध और बच्चों की आवाजाही सब कुछ इन सड़कों पर निर्भर है और हालत इतनी खराब है कि चलना भी मुश्किल हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top