
बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक मातूराम भवन पहुंचे दुष्यंत
रोहतक, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुडा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। दीपेंद्र हुडा ओर दुष्यंत चौटाला के बीच हुई मुलाकात ने प्रदेश में नई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे दिया है। दीपेंद्र से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने शहीद लोकेंद्र सिंधु के आवास पर जाकर सांत्वना प्रकट की। सोमवार शाम को हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला डी पार्क समीप सांसद दीपेंद्र हुडा आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों के बीच चर्चा हुई, जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। यह भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पूर्व सीएम हुडा की भाभी का भी निधन हो गया था, उस वक्त हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सांत्वना देने नहीं आ पाए थे। इसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शहीद लोकेंद्र सिंधु के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना प्रकट की। इसके बाद सांसद दीपेन्द्र हुड्डा राजस्थान के चुरू में बीते दिनों हुए दुर्भाग्यपूर्ण लड़ाकू विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जाँबाज स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधू के रोहतक स्थित निवास पर पहुँचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। दुख की इस घड़ी में हम सब शहीद के परिवार के साथ एकजुट हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहीद स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंधु जांबाज अधिकारी थे, उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दी और अपने प्राणों को न्यौछावर कर सर्वोच्च बलिदान दे दिया। सम्पूर्ण राष्ट्र उनके अद्वितीय पराक्रम, साहस एवं त्याग का सदैव ऋणी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
