

सिरसा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार को हुई बारिश ने प्रशासन के पानी निकासी के दावों की पोल खोल दी। शहर 35 एमएम बरसात में ही पानी की झील में तब्दील हो गया। कई वाहन पानी में फंस गए तो कई सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढों में धंस गए। शहरवासियों के लिए बरसात किसी आफत से कम नहीं थी। निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और सडक़ों पर तीन से चार फुट तक पानी जमा हो गया। हालांकि किसान खरीफ फसल के लिए बरसात को लाभदायक मान रहे हैं। धान व नरमा फसल को बरसात से काफी लाभ पहुंचा है।
शहर के प्रमुख स्थान बारिश के पानी में डूब गए। गलियों, बाजारों व कॉलोनियों में जलभराव, गड्डों में फंसे वाहनों का नजारा देखने को मिला। छोटी छोटी कॉलोनियों में बरसात के कारण हुए जलभराव के कारण लोगों के लिए बाहर निकलना टेढ़ी खीर बना रहा। मॉनसून की बरसात से जनता भवन रोड, सरर्कुलर रोड, शिव चौक, जगदेव सिंह चौक, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, हिसार रोड, गोल डिग्गी चौक के आसपास की दुकानों में पानी भर गया। शहर के गोल डिग्गी चौक, हिसारिया बाजार, हिसार रोड, पटेल बस्ती सहित अनेक स्थानों पर घुटनों तक पानी भर गया।
बरसात से हुए जलभराव के कारण कई दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने को मजबूर होना पड़ा जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ। दुकानदारों ने सडक़ का गलत लेवल को भी पानी भरने का एक कारण बताया। दुकानदानों का आरोप है कि अधिकारियों ने स्थायी समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए जिससे उनके कारोबार ठप होकर रह गए हैं।
स्टॉर्म प्रोजेक्ट में अधिकारियों व ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप
स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट से पहले बरसाती पानी की निकासी का भार पब्लिक हेल्थ की सीवरेज लाइन पर था और फेज-वन पूरा होने के बाद भी सीवरेज लाइन के भरोसे पानी की निकासी बनी हुई है। इस प्रोजेक्ट में नगर परिषद के अधिकारियों-ठेकेदारों और नेताओं पर भी उंगलियां उठ रही हैं। लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से आजतक कोई जांच नहीं की गई।
डबवाली रोड पर स्टार्म वॉटर लाइन की पाइप पांचवीं बार टूट गई। इस प्रोजेक्ट से शहर के बरसाती पानी की निकासी की उम्मीद की जा रही है? स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट के तहत बिछायी गई पाइप के नीचे ड्राइंग के अनुसार कंकरीट का बैड बना जाना था ताकि पाइपें धंसे नहीं लेकिन इसकी पालना नहीं की गई। जहां पाइप बिछा दी गई, वहां मिट्टी को दबाया नहीं गया। जहां काम चल रहा था, वहां कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया और न ही बेरिकेड्स लगाए। परिणाम स्वरूप आज हुई बारिश में सडक़ जलमग्र हो गई और लोगों के वाहन गड्ढों में धंस गए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
