
जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवली -उनियारा उपचुनाव-2024 में उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा सोमवार को आठ महीने के बाद टोंक जेल से बाहर आ गए।
गौरतलब है कि 13 नवंबर 2024 को टोंक के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद समरावता सहित कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इससे पहले नरेश मीणा की दो जमानत याचिकाएं हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी थी। जेल से रिहा होने के बाद नरेश मीणा समरावता गांव पहुंचे। जहां करीब आधा घंटा लोगों से मिले। उन्होंने कहा- समरावता मेरे लिए पूज्यनीय है। मैं इस गांव को पूजता हूं। इस गांव की मिट्टी को चूमने आया हूं। मेरा यहां पर पुनर्जन्म हुआ है। ऐसे में लोगों का यह एहसान कभी नहीं भूलूंगा और यहां बेटा बनकर मैं लोगों की सेवा करूंगा। अभी कोर्ट के आदेश की पालना में ज्यादा कहूंगा नहीं, लेकिन इतना सा कहूंगा कि एक-एक परिवार मेरा है। मुझसे जितना हो सकेगा, उतनी सेवा करूंगा। इसलिए मैं सीमित समय के लिए आपसे मिलने आया हूं। मैंने पहले ही मन बना रखा था कि जेल से छूटने के बाद सीधा समरावता जाऊंगा और जेल से सीधा यही आ रहा हूं। अभी तो मैं जा रहा हूं, लेकिन वापस आऊंगा और एक दिन नहीं, काफी दिन रुकूंगा।
—————
(Udaipur Kiran)
