Uttar Pradesh

उपजिलाधिकारी को मांगों काे लेकर लेखपाल व चकबन्दी विभाग कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

फोटो

औरैया, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार को तहसील परिसर में लेखपाल व चकबंदी विभाग के कर्मचारी, संयुक्त रूप से धरने पर बैठ गए। चार सूत्रीय मांगों को लिखकर, मुख्यमंत्री काे संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत को सौंपा।

धरने का नेतृत्व कर रहे लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि एक शिकायत की जांच किये बिना हापुड़ में एक लेखपाल के साथ दंडात्मक कार्यवाही कर उत्पीड़न करना और इस उत्पीड़न से लेखपाल कि मृत्यु हो जाना बहुत ही निंदनीय है।

चकबंदी विभाग के जितेंद्र यादव ने कहा कि सार्वजनिक रूप से अधिकारियों की ओर से अपने अधीनस्थों के साथ किया जाने वाला अमानवीय व्यवहार निंदनीय है। हापुड़ की घटना इसी का परिणाम है। धरने को आशीष कुशवाहा, सुशील, अखिल, रामकुमार, धर्मेंद्र शुक्ला आदि ने भी संबोधित किया।

संघ के तहसील अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि हापुड़ में लेखपाल के साथ हुई घटना में चार सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी को दिया है। मृतक आश्रित को तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने, मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार नौकरी दिलाने, जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने, अधीनस्थों के साथ सम्मानजनक और मानवीय व्यवहार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किये जाने की मांगे प्रमुख हैं। इस दाैरान आशीष कुशवाहा, सुशील, अखिल, रामकुमार, धर्मेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top