Jharkhand

शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की योजनाओं में कोताही पड़ेगी महंगी : सांसद

बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में शामिल अधिकारी

दिशा की बैठक में सांसद मनीष जायसवाल ने अधिकारियों को दिया निर्देश

रामगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जो योजनाएं संचालित हो रही हैं, उसे समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न करें। यह बातें सोमवार को समहरणालय सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद मनीष जायसवाल ने कही। डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट को-ऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (डीडीसीएमसी) की बैठक मैं सबसे पहले उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्यों के बारे में पूछा। क्रमवार समीक्षा करते हुए सांसद के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में संचालित पोटो हो खेल मैदान की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उनके जरिये खेल मैदान का उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जेएसएलपीएस के तहत वर्तमान में जिले में संचालित सखी मंडलों एवं उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली। विभिन्न उपायों से जेएसएलपीएस के संगठनों को मजबूत करने, रोजगार से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इन विभागों की भी सांसद ने की समीक्षा

सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की मरम्मति करने, नए कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा शाखा अंतर्गत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य पेंशन योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों को देने का निर्देश दिया। साथ ही मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों को लाभ लेने में आ रही परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क समस्याओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। सड़क की स्थिति को देखते हुए सर्वे करने तथा सड़क निर्माण से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बच्चों में बंटे पुस्तक, मध्याह्न भोजन पर दें ध्यान

सांसद के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट इंपैक्ट, पाठ्य पुस्तक वितरण, पोशाक डीबीटी की जानकारी ली गई। साथ ही उन्होंने मध्याह्न भोजन को लेकर विद्यालयों में निर्धारित रोस्टर का अनुपालन करने का निर्देश दिया। समेकित बाल विकास योजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेहतर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को आति शीघ्र सरकारी भवन उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा सदर अस्पताल रामगढ़ सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। सामान्य डिलीवरी का प्रचार करने, नियमित टीकाकरण अभियान, ट्रॉमा सेंटर को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

खराब पड़ी जलापूर्ति योजनाओं को जल्द करें शुरू

सांसद द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली गई। क्षेत्र में खराब पड़ी जलापूर्ति योजनाओं अथवा अन्य समस्याओं से बंद पड़े जलापूर्ति योजनाओं को मरम्मत करने को कहा।

चुट्टूपालू घाटी में हादसों को रोकने का करें प्रयास

संसद में बैठक के दौरान चूट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर बेहतर प्रयास करने को कहा। उन्होंने एनएचएआई को कार्यों को गंभीरता से लेने तथा तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विधायक निर्मल महतो, रोशन लाल चौधरी, डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top