
धमतरी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कुरूद ब्लाक के ग्राम मूरा के ग्रामीणों की भीड़ सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची।
कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव में 18 ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने पंचायत की ओर से सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है, क्योंकि पूरे गांव में 175 ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया था, लेकिन सर्वसमाज की बात मानकर अधिकांश ने अतिक्रमण छोड़ दिया है, सिर्फ 18 अतिक्रमणकारी सर्वसमाज की बात नहीं मान रहे हैं, जो उचित नहीं है।
कुरूद ब्लाक अंतर्गत ग्राम मूरा के ग्रामीणों की भीड़ 14 जुलाई को वाहनों में सवार होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां जनदर्शन में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने गांव में 18 परिवार द्वारा कई एकड़ शासकीय जमीन पर किए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग की है।
सरपंच राकेश कुमार साहू, सर्वसमाज अध्यक्ष राहूराम साहू, ग्रामीण रामकुमार साहू, चुनूराम, हरिराम रिगरी, संतु यादव, पुष्कर धीवर समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि गांव में 175 ग्रामीणों ने शासकीय जमीन पर कब्जा किया था। कब्जा हटाने पंचायत व सर्वसमाज की सहमति पर बैठक हुई, तो मकान को छोड़कर अन्य अतिक्रमण को ग्रामीणों ने छोड़ दिया है, लेकिन गांव के 18 परिवार है, जो 20 से 50 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण जगह पर घर बनाने के बाद उसे बाड़ी का रूप देकर उसमें धान फसल की खेती कर रहा है। ये सभी अतिक्रमण परिवार के लोग सर्वसमाज व पंचायत की बातें सुनने तैयार नहीं है।
सरपंच राकेश कुमार साहू का स्पष्ट कहना है कि अभी भी अतिक्रमणकारियों के पास समय है, अतिक्रमण छोड़ दे। अतिक्रमित भूमि पर बनाए मकान को वे रख सकते हैं, लेकिन शेष जमीन जिस पर वे खेती व सब्जी खेती कर रहे हैं, उसे छोड़ दें। यदि शासन-प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी, तो ऐसे अतिक्रमणकारियों के मकान को भी तोड़ा जाएगा, इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। अतिक्रमण छोड़ने पंचायत द्वारा तीन बार नोटिस दिया जा चुका है, अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। शासन को जानकारी दी जा चुकी है। अतिक्रमण जगह को गांव के निस्तारी समेत अस्पताल, आंगनबाड़ी भवन समेत अन्य विकास व निर्माण कार्याें के लिए खाली कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में गांव का विकास और विस्तार हो सके। जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों को जांच करके अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है। इधर अतिक्रमण को लेकर पूरे गांव में आक्रोश है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
