CRIME

पैसा दुगुना करने के नाम पर ठगे गए 24 हजार रुपये, साइबर सेल ने कराए वापस

 (Udaipur Kiran)

– पीड़ित ने पुलिस को दिया धन्यवाद

मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना कछवा अंतर्गत साइबर क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पैसा दुगुना करने के नाम पर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते में टीम ने 24,000 की रकम सफलतापूर्वक वापस कराई है।

करहर गडौली निवासी प्रवीण चौबे पुत्र राजीव चौबे ने नाै जुलाई को थाना कछवा के एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें झांसा देकर 24,000 की ठगी कर ली। शिकायत मिलते ही थाना कछवा की साइबर सेल सक्रिय हो गई और मामले की गहनता से जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने तत्परता दिखाते हुए धनराशि को ट्रैक कर होल्ड कराया और तत्पश्चात पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस कराई।

पुलिस की इस तत्परता और कारगर कार्रवाई से खुश होकर प्रवीण चौबे ने थाने पहुंचकर पुलिस टीम और साइबर सेल का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top