Assam

कोकराझार के पाखरिगुरी में पुत्र ने की पिता की हत्या

कोकराझार (असम), 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले के देवरगांव अंतर्गत पाखरिगुरी इलाके में आज एक पिता की उसके पुत्र ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है।

मृत व्यक्ति की पहचान अनिल नार्जारी के रूप में की गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अनिल नार्जारी आज दिन के लगभग 4 बजे अपने घर पर सो रहे थे। इसी दौरान उनके बेटे शिविशुला नार्जारी ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

हालांकि, हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता-पुत्र के बीच कुछ मानसिक तनाव चल रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही कोकराझार पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।

यह हृदयविदारक घटना पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top