CRIME

गोमांस को लेकर विवादित बयान देने वाले फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग

फार्मेसिस्ट

जालौन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जालौन के कदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट गुलरेज खान के विवादित बयान को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है। एक वायरल वीडियो में गुलरेज खान को गाय का मांस खाने की बात कहते हुए देखा गया। उसके बाद हिंदू उत्थान सेवा समिति सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे को ज्ञापन देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को वायरल हुए वीडियो में फार्मासिस्ट गुलरेज खान द्वारा गाय के मांस का सेवन करने की बात कही गई। उसके बाद हिंदू संगठनों ने इस बयान को भड़काऊ और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया। वहीं, हिंदू उत्थान सेवा समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है और संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।

वहीं, हिंदू संगठन के पदाधिकारी मतसेंद्र गोस्वामी का कहना है कि सरकारी पद पर तैनात व्यक्ति द्वारा इस तरह का बयान देना अनुचित है। इससे सामाजिक सद्भाव बिगड़ सकता है। उन्होंने फार्मासिस्ट को निलंबित करने की मांग की है। इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है। वहीं, सीएमओ एन डी शर्मा ने वायरल वीडियो की पुष्टि होने पर विभागीय कार्यवाही की बात कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top