West Bengal

कैबिनेट बैठक के दौरान बीमार पड़े मछली पालन मंत्री बिप्लब राय, एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पश्चिम बंगाल सरकार के मछली पालन मंत्री बिप्लब रायचौधुरी सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चल रही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गए। तत्काल स्थिति को देखते हुए पहले सचिवालय में ही प्राथमिक चिकित्सा दी गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंत्री बिप्लब रायचौधुरी को उच्च रक्तचाप की समस्या हुई थी। बैठक के दौरान वह अचानक असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें देखा और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी।

एसएसकेएम अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, मंत्री की हालत फिलहाल स्थिर है और चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

मंत्री के बीमार पड़ने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी तैरने लगीं। हालांकि, विश्वसनीय सूत्रों ने इन अटकलों से बचने की सलाह दी है और लोगों से सही और प्रमाणिक जानकारी का ही भरोसा करने की अपील की है।

राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है, लेकिन सरकारी सूत्रों के अनुसार, मंत्री के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top