Madhya Pradesh

दमोह : 18 वर्षीय युवती का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, पहाड़ी पर छोड़ा

दमोह-युवती का अपरहण गेंगरेप का मामला पहाडी पर छोडा

दमोह, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी क्षेत्र के तेलन मार्ग पर सोमवार को एक 18 वर्षीय युवती घायल अवस्था में मिली। युवती का अपहरण कर उसके साथ दो युवकों ने सुनसान घर में ले जाकर गैंगरेप किया और बाद में मारपीट कर उसे तेलन घाटी में फेंक दिया।

मामले को लेकर जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह सिंह ने मामले के संबध में बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष से उनको सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर एक लडकी घायल अवस्था में पडी हुई है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने खुद को कटनी निवासी बताया और आरोप लगाया कि पास के गाँव के दो युवकों ने उसका अपहरण किया और एक सुनसान घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और उसे घाटी में फेंक दिया।

उन्होने बताया कि युवती को वहां से लेकर आए हैं वह काफी डरी हुई है जिसने पूछताछ में बताया कि वह कटनी की रहने वाली है एवं दो लडकों ने जिनका नाम भी उसने बताया कि वह उसका अपहरण करके लेकर आये थे। उन्होने उसके साथ दुष्कर्म कर घायल अवस्था में छोडकर भाग गये। थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि माधवनगर कटनी थाना प्रभारी से चर्चा हुई तो जानकारी मिली कि इस लडकी का गुम इंसान के नाम से प्रकरण दर्ज है। लडकी जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय परिक्षण किया जा रहा है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top