
प्रयागराज, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियां लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी है। स्कूल मर्जर नीति की निन्दा करते हुए सोमवार को प्रयागराज पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि “पाठशाला बनाम मधुशाला “की लड़ाई में पूरा पीडीए समाज समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में समता, समानता, स्वतंत्रता, भाईचारा को ख़त्म कर पाखंड और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है जबकि सपा “आओ गले मिले “कार्यक्रम के माध्यम से समाज के बिगड़े माहौल को सुधारने और भाईचारा को बढ़ाने के लिये काम कर रही है। आगामी 2027 के चुनाव तक पीडीए बैठकों को जारी रखते हुए हर गाँव, गली, मोहल्लों में सत्ता की जनविरोधी नीतियों से लोगों को जागरूक करते रहने के लिये कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रयागराज सपा कार्यालय में सोमवार को विभिन्न दलों से छोड़कर सपा में शामिल होने वालों को बधाई देते हुए अपील किया कि लोकतंत्र और संविधान बचाने वालों का साथ दें। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों, कार्यक्रमों में आस्था व्यक्त करते हुए संघर्ष में साथ देने को तैयार है।
सपा कार्यालय में आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी के नेतृत्व में डॉ महेन्द्र कुमार भारतीय मण्डल अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी, अरविन्द कुमार प्रदेश संयोजक भारतीय युवा मोर्चा, डॉ विनीत कुमार, झल्लर आदिवासी डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच, शिवकुमार विश्वकर्मा, वेद प्रकाश प्रजापति आदि एवं प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ मनीष यादव के नेतृत्व में कामरेड मुन्ना लाल हेला, रंजीत कुमार हेला, संतोष हेला, संदीप, विजय, बृजेश, सतेंद्र, सुजीत, रंजीत त्यागी, गोलू, बांटी गौतम नन्कु राम, ललेश्वर आदि सहित सैकड़ों लोगों ने सपा में शामिल होने की घोषणा की। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में सलोरी के नीरज पासी ने दर्जनों लोगों के साथ सपा में शामिल होने की घोषणा किया।
इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, विधायक संदीप पटेल, अमर नाथ मौर्य, राम मिलन, तारिक सईद, मो शारिक,बजीर खां, रविन्द्र यादव, दान बहादुर मधुर, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, मानिक चंद्र पटेल, संतलाल वर्मा, सचिन श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, नवीन यादव, देवीलाल, नाटे चौधरी, संतोष यादव, मोईन हबीबी, डॉ परवेज आलम, भुवर सिंह यादव, सुरेश कुमार, संजू यादव, ओ पी यादव, संगीता पटेल, सुमित विश्वकर्मा, गुल फिरोज, प्रदीप निषाद, महेन्द्र निषाद, जय सिंह एडवोकेट, प्रयागराज सपा जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
