RAJASTHAN

बीसलपुर बांध का जलस्तर 314 मीटर के पार, जयपुर-अजमेर-टोंक के लिए दो साल का पेयजल संग्रहित

बीसलपुर बांध का जलस्तर 314 मीटर के पार, जयपुर-अजमेर-टोंक के लिए दो साल का पेयजल संग्रहित

अजमेर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान की जीवन रेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में इस वर्ष समय से पहले भराव की स्थिति बन गई है। 14 जुलाई को बांध का जल स्तर 314 मीटर के पार पहुंच गया, जोकि इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर के बेहद निकट है। इंजीनियरों के अनुसार, अब तक जमा हुए जल भंडार से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में अगले दो वर्षों तक करीब एक करोड़ लोगों की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

पिछले साल 27 अगस्त को बीसलपुर बांध का जलस्तर इसी सीमा तक पहुंचा था, लेकिन इस बार जून माह से ही पानी की आवक शुरू होने के कारण बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। 17 जून को बांध का जलस्तर 312.45 मीटर था, जबकि वर्तमान में यह 314 मीटर से ऊपर हो चुका है। यानी इस वर्ष की बरसात से अब तक लगभग 1.5 मीटर पानी की आवक हो चुकी है।

इंजीनियरों का मानना है कि यदि बरसात की यही स्थिति बनी रही तो जुलाई के अंत तक ही बांध ओवरफ्लो हो सकता है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 6 सितंबर को बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हुआ था।

बीसलपुर बांध में तीन प्रमुख नदियों का पानी आता है और यह 212 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के तहत इस बार बांध के ओवरफ्लो जल को टोंक जिले के ईसरदा बांध में संग्रहीत करने की व्यवस्था की गई है, जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

फिलहाल बांध लगभग 75 प्रतिशत भर चुका है, जिससे तीनों जिलों की जल आपूर्ति के लिए राहत और संतोष का माहौल है। बीसलपुर से प्रतिदिन जयपुर, अजमेर और टोंक को पेयजल आपूर्ति की जाती है, इसलिए यह बांध इन जिलों के लिए एक महत्वपूर्ण जल स्रोत और जीवन रेखा बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top