Chhattisgarh

नवपदस्थ जनसंपर्क उपसंचालक शशिरत्न पाराशर ने किया पदभार ग्रहण

नवपदस्थ उप संचालक जनसंपर्क शशिरत्न पाराशर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा को बुके देते हुए।

धमतरी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवपदस्थ जनसंपर्क उप संचालक शशिरत्न पाराशर ने सोमवार 14 जुलाई को जनसंपर्क कार्यालय धमतरी में अपने नवीन पदस्थापना पर उप संचालक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से सौजन्य भेंट की। उन्होंने जिले में जनसंपर्क व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग का आग्रह किया।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पाराशर का स्वागत करते हुए उन्हें जिले में संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने की बात कही, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के पात्र हितग्राहियों तक पहुंच सके। उन्होंने विभागीय समन्वय और तकनीकी माध्यमों के प्रभावी उपयोग पर भी बल दिया। उल्लेखनीय है कि शशिरत्न पाराशर पूर्व में जनसंपर्क कार्यालय रायपुर, नारायणपुर, महासमुंद एवं बेमेतरा में सेवाएं दे चुके हैं। वे बेमेतरा से स्थानांतरित होकर धमतरी आए हैं। जनसंपर्क क्षेत्र में उन्हें लंबा अनुभव प्राप्त है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top