Bihar

बिहपुर विधायक ने तटबंधों का किया निरीक्षण

निरीक्षण करते विधायक

भागलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तरूढ़ दल के सचेतक ईं शैलेंद्र ने सोमवार को खरीक और बिहपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों को गंगा एवं कोसी नदी के बाढ़ और कटाव की कहर से बचाने वाले तटबंधों का निरीक्षण किया। वहीं लोकमानपुर के सिहंकुड में चल रहे तटबंध मजबूतीकरण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों से संवाद कर कार्य के बारे में जानकारी लिया।विधायक शैलेंद्र ने फ्लड फाईटिंग कार्य को लेकर जल संसाधन विभाग के एसडी और जेई से बात करते हुए उन्होंने जरूरी निर्देश भी दिए।

दोनों प्रखंडों में गंगा और कोसी तटबंधों के क्षतिग्रस्त स्थानों पर बीते 24 जून से ही फ्लड फाईटिंग कार्य शुरू हो गया है। इस मांग को लेकर विधायक श्री शैलेंद्र‌ने राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से मिले थे। बिहपुर और खरीक प्रखंडों में तटबंधो पर फ्लड फाईटिंग कार्य में हो रही देरी से होने वाले नुकसान और संभावित त्रासदी से भी अवगत कराया था।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि विधायक शैलेंद्र की मांग पर मंत्री चौधरी ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य आरंभ करने का आदेश दिया था। जिसके बाद राघोपुर से काजीकोरैया, खैरपुर एवं नरकटिया से लेकर नन्हकार तक गंगा तटबंध पर फ्लड फाईटिंग का कार्य शुरू हो गया। वहीं कोसी नदी के कालूचक-विशपुरिया में भी कटाव निरोधी कार्य शुरू हुआ था। विधायक के साथ निरीक्षण के दौरान विष्णुदेव शर्मा, निर्मल साह, मनखुश कुमार, रामरतन, मिथिलेश कुमार राम, सुजीतसिंह, रोहन, सुबोध, खरीक भजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में संबंधित गांव के लोग शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top