HEADLINES

हाइकोर्ट ने तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत चार बच्चों की डूबने से हुई मौत मामले में लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट

ब‍िलासपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जांजगीर चांपा जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे को संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है। जांजगीर-चांपा जिले में बीते शनिवार को स्कूल से लौटते वक्त तालाब में नहाने गए भाई बहन समेत चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। घटना बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की थी। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और विभु दत्त गुरु को डबल बेंच में जनहित याचिका के रूप में सोमवार को सुनवाई हुई। जिसमें मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कितनी गलत बात है..? कि स्कूल से लौटते वक्त चार बच्चे पानी में डूब जाते हैं। यह सरकार की भी जिम्मेदारी है। वहीं कांकेर में प्रकाशित एक अन्य खबर को भी संज्ञान लिया है, जिसमें स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालते हुए नाला पार कर स्कूल जाने की मजबूरी नजर आई। इन दोनों खबरों के मीडिया में प्रकाशित किए जाने पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। वही इस मामले में राज्य शासन की तरफ से मुख्य सचिव को व्यक्तिगत शपथ पत्र में जवाब देने का आदेश दिया है। इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई रखी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi

Most Popular

To Top