लखनऊ, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।उन्हाेंने आराेपिताें के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्रतीक सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई हैं। पीड़ित की तहरीर पर गौतमपल्ली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रतीक यादव ने इस संबंध में रविवार को तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रियल स्टेट कारोबारी कृष्णानंद राय से उनकी मुलाकात वर्ष 2011-12 में हुई थी। उसने 2015 में शहीद पथ पर कुछ जमीन खरीदकर उसे बेचकर पैसा कमाने के लिए एक कंपनी बनायी, जिसमें यूएस बिष्ट को निदेशक और प्रतीक यादव को प्रमोटर बनाते हुए उनके पैसे कंपनी में निवेश कराए। कोविड-19 और माता-पिता के देहांत के बाद जब उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो उन्होंने अपने निवेश का पैसा मांगा तो वह बहाने करने लगा। इतना ही नहीं, उन्हें पाॅक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी दी। पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप है, जिसमें उनकी पत्नी वंदना और पिता अशोक भी शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक
