Madhya Pradesh

भोपाल: दोस्तों के साथ कोलार डैम पिकनिक मनाने गए दो छात्राें की डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने 18 घंटे बाद निकाले शव

घटनास्थल पर माैजूद भीड़

भोपाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीहोर जिले के बिलकिसगंज इलाके के कोलार डैम के आउटर एरिया में दाेस्ताें के साथ पिकनिक मनाने गए दाे छात्राें की डूबकर माैत हाे गई। रविवार शाम काे दाेनाें छात्र अपने दाेस्ताें के साथ काेलार डैम पहुंचे थे। जहां नहाते समय दाे छात्र डूब गए। 18 घंटे चले रेस्क्यू के बाद दोनों के शव सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए। पोस्टमार्टम बिलकिसगंज में कराया जा रहा है। इस हादसे का वीडियाे भी सामने आया है।

बिलकिसगंज थाने के प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि भोपाल के चार छात्र रविवार शाम पिकनिक मनाने कोलार डैम पहुंचे। सभी दोस्त नहाते हुए मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इनमें से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक ने स्वयं को संभाल लिया और किसी तरह तैरकर किनारे आ गया। दाे छात्र बाहर नहीं निकल सकें और गहरे पानी में डूब गए। मृतकों की पहचान प्रिंस राजपूत (22) निवासी बिहार और उज्ज्वल त्रिपाठी (20) निवासी छतरपुर के रूप में हुई है। सूचना पाकर बिलकिसगंज थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम माैके पर पहुंची। रविवार देर रात तक दोनों युवकों की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तब करीब सुबह 11:55 बजे दोनों शव बरामद किए जा सके। टीम ने करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार मृतक छात्र प्रिंस भोपाल के एमपी नगर में किराए पर रहता था और जबकि उज्ज्वल अशोका गार्डन में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग प्राइवेट कॉलेजों से बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे। पाेस्टमार्टम के बाद एक शव को बिहार और दूसरा छतरपुर भेजा जाएगा। उनके साथ शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल भी थे। चारों दोस्त डैम की पाल पर चढ़कर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे थे। फिर वे डैम में नहाने लगे। प्रिंस सिंह और उज्ज्वल त्रिपाठी गहरे पानी में चले गए थे। इस वजह से वे डूब गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top