धर्मशाला, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला की इंद्रूनाग के साथ लगते ऊपरी क्षेत्र बनगोटू की नई पैराग्लाइडिंग साईट में रविवार दोपहर बाद टेंडम फ्लाईट टेकऑफ के दौरान हुई दुर्घटना में गुजरात के पर्यटक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक पर्यटक युवक की पहचान गुजरात के अहमदाबाद के 25 वर्षीय सतीश राजेश भाई पुत्र राजेश भाई के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान सोमवार रात को उक्त युवक की मौत हो गई थी।
उधर गंभीर रुप से घायल हुए पायॅलट सूरज पुत्र संसार चंद निवासी धर्मशाला का उपचार चल रहा है और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया की इस हादसे में घायल पायलट की हालत स्थिर है और उसका उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र बनगोटू पैराग्लाइडिंग साईट में यह हादसा बीते दिन उस समय हुआ था जब टेंडम फ्लाइट के दौरान पायलट उड़ान भर रहा था। उड़ान भरते ही पायलट और पर्यटक युवक नीचे की तरफ खाई में लुढ़क गए जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।
वहीं यहां उल्लेखनीय है कि इस साइट को अभी तक सिर्फ गतिविधियों के लिए देखा गया था, इसे पर्यटन विभाग की ओर से उड़ान भरने की अनुमति प्रदान नहीं की गई थी। ऐसे में बिना अनमुति के ही उक्त साईट से उड़ानें भरी जा रही थी। ऐसे में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से पॉयलट भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
