
दक्षिण 24 परगना, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध समुद्री पर्यटन स्थल बकखाली में समुद्र स्नान के दौरान लापता हुए एक युवक का शव सोमवार को नामखाना थाना क्षेत्र के पातिबुनिया इलाके से बरामद किया गया। शव को पुलिस और आपदा प्रबंधन बल ने संयुक्त रूप से ढूंढ निकाला।
मृतक की पहचान इम्ताजुल आरसिन के रूप में हुई है, जो दक्षिण 24 परगना के मल्लिकपुर इलाके का निवासी था। जानकारी के अनुसार, शनिवार को इम्ताजुल अपने दोस्तों के साथ एक वाहन किराए पर लेकर बकखाली घूमने आया था।
रविवार शाम, वह अपने चार दोस्तों के साथ समुद्र में स्नान करने गया। कुछ देर बाद तीन दोस्त तो सुरक्षित लौट आए, लेकिन इम्ताजुल समुद्र की तेज लहरों में बह गया और लापता हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और लाइफगॉर्ड की मदद से तलाश शुरू की गई। हालांकि, रविवार रात तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार दोपहर तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, जिसमें समुद्र के अंदर गोताखोरों द्वारा खोजबीन और सतह पर निगरानी दोनों शामिल थीं।
आखिरकार नामखाना के पातिबुनिया इलाके में युवक का शव बरामद किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है, और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
