Jammu & Kashmir

नौ जेकेपीएस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक चयन ग्रेड-दो के पद पर किया गया पदोन्नत

जम्मू, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) के नौ अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक चयन ग्रेड-दो (स्तर-12) के पद पर पदोन्नत किया है।

गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार विनय कुमार (जेकेपीएस-2002), परवेज अहमद डार (जेकेपीएस-2007), तारिक अहमद वानी, इफ्तिखार अहमद और जोहेब तनवीर (सभी जेकेपीएस-2008) को 24 दिसंबर, 2024 से प्रभावी रूप से और तत्काल प्रभाव से नियमित रूप से पदोन्नत किया गया है जबकि रेयाज इकबाल तंत्रे, अमित वर्मा, इफ्तिखार तालिब और नूर उल हसन (सभी जेकेपीएस-2008) को तत्काल प्रभाव से पदोन्नत किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top