
धर्मशाला, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरसात के मौसम में पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत कांगड़ा जिला में कल मंगलवार से पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों पर अगले दो माह तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जिला में यह प्रतिबंध 15 जुलाई से 15 सितंबर तक लागू रहेगा। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने इस बाबत बताया कि इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस प्रशासन, उपमंडलाधिकारियों जिला पर्यटन अधिकारी तथा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्तर पर आदेशों की अवहेलना नहीं हो।
बीते कल ही एक पैराग्लाइड्र के दुघर्टना ग्रस्त हाे जाने से एक पर्यटन की माैत हुई है जबिक पायलट घायल हुआ है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
