
कोलकाता, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 जुलाई (शुक्रवार) को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। राज्य में अगले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। हालांकि, इस जनसभा से भी अधिक चर्चा का केंद्र बन गए हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता और मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष।
बीते दिनों दिलीप घोष के दिल्ली दौरे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से हुई मुलाकातों के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या वे दुर्गापुर की रैली में मोदी के साथ मंच साझा करेंगे या नहीं। उन्होंने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी, जिससे उनके सक्रिय राजनीति में एक बार फिर तेजी से लौटने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व दिलीप घोष के साथ खड़ा है और उन्हें पार्टी के सभी बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने की सलाह दी गई है। यहां तक कि उनसे यह सवाल भी किया गया कि वे पहले प्रधानमंत्री या गृहमंत्री की रैलियों में क्यों शामिल नहीं हुए। इसी कड़ी में उन्हें दुर्गापुर की रैली में भी औपचारिक न्योता दिया गया है।
भाजपा के नए बंगाल प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य से जब उत्तर बंगाल में पत्रकारों ने दिलीप घोष को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्या दिलीप घोष किसी और पार्टी के नेता हैं? वे भाजपा में थे, हैं और रहेंगे। पश्चिम बंगाल में कोई ‘दिल्ली लाइन’ या ‘केरल लाइन’ नहीं है। सिर्फ एक लाइन है—भाजपा, हमारा लक्ष्य तृणमूल को हटाना है।
शमिक भट्टाचार्य चाहते हैं कि दुर्गापुर की रैली में राज्य भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता एक मंच पर मौजूद रहें, जिससे संगठन में एकता का संदेश जाए। पार्टी के अंदर चर्चा है कि दिलीप घोष भी मंच पर दिखाई दे सकते हैं, हालांकि दिलीप घोष के तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद दिवस रैली से ठीक तीन दिन पहले प्रधानमंत्री की यह सभा हो रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
